Home » टैंकर बाइक की टक्कर मां की मौत, बेटा गंभीर

टैंकर बाइक की टक्कर मां की मौत, बेटा गंभीर

by
  • औरैया के बिधूना क्षेत्र में हुआ हादसा
  • खरीदारी करने बेटे के साथ बाजार आई थी महिला


औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में गैस टैंकर द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से बाइक सवार मां की मौके पर मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सैंफई के लिए रेफर किया गया है।

यह भी देखें : पत्नी के दुपट्टे से फंदा बनाकर दे दी जान

जानकारी के अनुसार बिधूना क्षेत्र के गांव भगवन्तापुर निवासी सुरेन्द सिंह की पत्नी मुन्नी देवी (52) अपने पुत्र राहुल सिंह (32) के साथ मोटर साइकिल से बिधूना मार्केट करने आयीं थीं। खरीददारी करने के बाद मां बेटे लगभग 2:30 बजे वापस गांव भगवंतापुर के लिए निकले।उनकी बाइक बिधूना बेला मार्ग पर जैसे ही कीरतपुर गांव के सामने पहुंची, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार गैस टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी मुन्नी देवी की मौके पर मौत हो गई,

यह भी देखें : पीने के जल की समस्या से जूझते बीहड़ क्षेत्र के पशु,पक्षी

जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस के सहयोग से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडीकल यूनीवर्सिटी सैंफई रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेज दिया है। पुलिस ने गैस टैंकर को कस्टडी में लिया है ,जबकि चालक मौके से भाग जाने में सफल हो गया।

यह भी देखें : श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन फफूँद स्टेशन पर रुकी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News