Tejas khabar

भारत और चीन के बीच तनाव घटाने के लिये वार्ताओं का सिलसिला जारी

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

दोनों देशों के बीच तनाव समाप्त होने तक बैठकें जारी रखने पर बनी सहमत

लद्दाख: भारत चीन सीमा एलएसी पर तनाव घटाने के लिये दोनों देशों के अधिकृत अधिकारियों के बीच वार्ताओं का दौर जारी है । इसी के तहत भारत-चीन सीमा मामलों पर वार्ता और समन्‍वय के लिए रणनीति बनाने संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न हुई। 16वीं बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि वास्‍तविक नियंत्रणरेखा-एलएसी पर स्थिति को यथाशीघ्र सामान्‍य बनाने के लिए कूटनीतिक और सैन्‍य स्‍तर पर हो रहे संवाद को जारी रखा जाए।

यह भी देखें…विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर विशेष

इसमें दोनों पक्षों ने 17 जून को दोनों विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौते तथा पांच जुलाई को टेलिफोन पर दो विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौते का संज्ञान लिया। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत थे कि वास्‍तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के बीच विवाद पूरी तरह समाप्‍त होना चाहिए तथा आपसी समझौतों और परम्‍परा के अनुरूप भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति बहाल होनी चाहिए।

यह भी देखें…विकास दुबे के गुर्गे को ढेर करने वाली टीम को इटावा के लोगों ने फूल मालाओं से लादा

बैठक में पश्चिमी क्षेत्र में भारत और चीन के बीच वास्‍तविक नियंत्रण रेखा के दोनों ओर तनाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को जारी रखने पर सहमति हुई। साथ ही यह भी सहमति हुई कि दोनों ओर के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी जल्‍द ही मिलकर तनाव को कम करने के लिए समयबद्ध ढंग से किए जाने वाले उपायों पर बातचीत करेंगे।

यह भी देखें…लॉकडाउन का पालन कराने के लिये औरैया पुलिस हुई सतर्क

Exit mobile version