Tejas khabar

तालिबान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम, हर हाल में 31 अगस्त तक चले जायें अमेरिकी सैनिक

तालिबान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम, हर हाल में 31 अगस्त तक चले जायें अमेरिकी सैनिक
तालिबान ने दिया अमेरिका को अल्टीमेटम, हर हाल में 31 अगस्त तक चले जायें अमेरिकी सैनिक

काबुल। अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी की घोषणा के बाद से तालिबान आक्रामक है। इस बीच देश छोड़कर जाते सैनिकों को लेकर तालिबान ने अमेरिका को खुली धमकी दी है। तालिबान ने कहा है कि अगर 31 अगस्त तक सैनिकों की वापसी का काम पूरा नहीं हुआ तो अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 31 अगस्त को अफगानिस्तान छोड़ने की बात कह चुके हैं। बाइडेन को अपनी बात से मुकरने का कोई मतलब नहीं है।

यह भी देखें : बाइडेन और रूस का तालिबान के खिलाफ कड़ा रुख सामने आया

तालिबान ने साफ कहा कि 31 अगस्त से एक दिन भी आगे मियाद नहीं बढ़ सकती है। अगर 31 अगस्त से एक दिन आगे की भी मोहलत अमेरिका और ब्रिटेन मांगते हैं तो उसका जवाब होगा नहीं। और साथ में गंभीर परिणाम भी भुगतने होंगे। बता दें तालिबान ने घोषणा की कि अफगान राजनीतिक नेताओं के साथ नई सरकार के गठन पर बातचीत चल रही है और जल्द ही एक नई सरकार की घोषणा की जाएगी। इस बीच, तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्यों ने शनिवार को काबुल में पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और राष्ट्रीय सुलह के लिए उच्च परिषद (एचसीएनआर) के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई राजनेताओं के साथ मुलाकात की और समावेशी समग्र सरकार के गठन सहित राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।

यह भी देखें : जानिए किस विद्रोही नेता ने कहा कि हम तालिबान से जंग को तैयार, पंजशीर पर बड़े हमले की तैयारी में तालिबान

शनिवार को काबुल पहुंचे तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के सदस्यों में शहाबुद्दीन डेलावर, अब्दुल सलाम हनफी, मुल्ला खैरुल्ला खैरखाव और अब्दुल रहमंद फिदा शामिल हैं।

Exit mobile version