Home » अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे

अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे

by
अमन चैन का पैगाम लेकर पदयात्रा पर ग्वालियर शहर से निकले युवा औरैया पहुंचे

अजीतमल कस्बे के हाईवे पर पद यात्रियों का किया गया उत्साह वर्धन

औरैया।आपसी सौहार्द,भाईचारा देश में अमन चैन के पैगाम की दुआ को लेकर ग्वालियर शहर से बाराबंकी के लिए निकले युवाओं का औरैया जिले के अजीतमल कस्बे में स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से चलकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के धार्मिक स्थल देवा शरीफ तक पदयात्रा पर निकले ग्वालियर शहर के तीन युवा दोस्त सोनू वारसी, शाहरुख उद्दीन, कदीर खान का अजीतमल बाबरपुर कस्बे के हाईवे पर स्थानीय लोगों ने स्वागत कर उत्साहवर्धन किया |

यह भी देखें : दुकान में घुसकर महिला दुकानदार व उसके बेटे को चाकू मारकर युवक फरार,दोनों रेफर

इस दौरान यात्रा के उद्देश को लेकर कदीर खान ने बताया की ग्वालियर से करीब 500 किलोमीटर की पद यात्रा पूरी कर वह उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल देवा शरीफ बाराबंकी तक जायेगे उन्होंने बताया यात्रा का उद्देश देश में आपसी सद्भाव, अमन-चैन भाईचारा ,कायम रहे हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू मुस्लिम भाइयों को यह संदेश देना है 23 फरवरी को उन्होंने यात्रा शुरू की है और वह ग्वालियर, भिंड ,इटावा, अजीतमल औरैया, कानपुर ,उन्नाव, लखनऊ होते हुए देवा शरीफ पहुंचकर देश में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे । अजीतमल कस्बे के हाईवे पर पद यात्रियों का राजा सिंह , अनिल गुप्ता, टिंकू गुप्ता ,भूरे खां, जितेंद्र कुमार आदि द्वारा स्वागत कर उत्साहवर्धन किया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News