Site icon Tejas khabar

बिजली निगम के बाकायदा OTS का लाभ ले रविवार को OTS का अंतिम दिन है यह मौका निकला तो फिर आप नहीं मिलेगा

फर्रुखाबाद | बिजली निगम के बाकायदा OTS का लाभ ले रविवार को OTS का अंतिम दिन है यह मौका निकाल तो फिर आप नहीं मिलेगा जिले में

फर्रुखाबाद | बिजली निगम के बाकायदा OTS का लाभ ले रविवार को OTS का अंतिम दिन है यह मौका निकाल तो फिर आप नहीं मिलेगा जिले में

फर्रुखाबाद | बिजली निगम के बाकायदा OTS का लाभ ले रविवार को OTS का अंतिम दिन है यह मौका निकला तो फिर आप नहीं मिलेगा जिले में बिजली निगम के 214597 बकायदार है इसमें अब तक 37350 ने OTS का लाभ लिया है निगम को 40.75 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई एक मुक्त समाधान योजना का तीसरा शस्त चल रहा है जो आज समाप्त हो जाएगा इस योजना में 1 किलो वाट के घरेलू उपभोक्ता को ब्याज में 80% की छूट दी जा रही है वाणिज्य श्रेणी के लिए उपभोक्ता को ब्याज में 60% तथा निजी नलकूप श्रेणी में 80% तक छूट दी जा रही पहली बार निजी संस्थान तथा लघु एवं मध्यम उद्योग को ब्याज में 30% छूट दी जा रही इसके साथ बिजली चोरी प्रकरणों में भी राजस्व निर्धारण में छूट मिल रही है

यह भी देखें : एक किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जो कि राजेश निर्धारण का 50% तक है बिजली चोरी के प्रकरण में इसमें पहले किसी प्रकार की कोई चुटका प्रावधान नहीं किया गया अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि रविवार को योजना समाप्त हो जाएगी इस आवत को बढ़ाया नहीं जाएगा जो बकायदार इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं उनसे पुरानी पद्धत के अनुसार संयोजन भी चेतन तथा धारा 5 के अंतर्गत वसूली के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं रहेगा उन्होंने कहा कि बिजली निगम के सभी कार्यालय और कैश काउंटर रविवार रात 12:00 बजे तक खुले रहेंगे जिसमें पंजीकरण करा कर अधिक से अधिक संख्या में बसायेदार योजना का लाभ उठा सकते हैं उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी के 4892 प्रकरणों के सापेक्ष 858 प्रकरणों में राजेश जमा कराया जा चुका है

Exit mobile version