Home » पेरिस की गलियों में आयुष्मान खुराना के साथ मस्ती कर रही हैं ताहिरा

पेरिस की गलियों में आयुष्मान खुराना के साथ मस्ती कर रही हैं ताहिरा

by
पेरिस की गलियों में आयुष्मान खुराना के साथ मस्ती कर रही हैं ताहिरा

पेरिस की गलियों में आयुष्मान खुराना के साथ मस्ती कर रही हैं ताहिरा

मुंबई। ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ पेरिस की गलियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आयुष्मान के साथ पेरिस की गलियों में मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, “जब में बच्ची थी तो मुझे ये भी नहीं पता था कि पेरिस कहां है, जब तक कि इसे हमारे वीसीआर पर इतना ड्रीमी और आइकॉनिक नहीं बना दिया! कैसेट का संभालकर रखते थे और बार-बार देखते थे और इसके बाद कहानियों के लिए मेरे प्यार की शुरुआत हुई। ये मेरे बचपन की पुरानी यादों को दिखाता है। सॉरी आयुष्मान मैंने आपसे यह सब करवाया। कैसे न करते लोग क्रिंज करे या बिंज, हमने तो मजे किए।”

यह भी देखें: 04 नवंबर को रिलीज होगी कैटरीना कैफ की फोन भूत व अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते

यह भी देखें: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर फिल्म ‘इमरजेंसी’ के टीजर से प्रभावित हुये, कंगना रनौत की तारीफ की

 

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News