औरैया: जिले की बिधूना कोतवाली में कस्बा व क्षेत्र के नागरिकों के साथ बैठक में अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के आने वाले त्योहारों को लेकर चर्चा की। अधिकारियों ने साफतौर पर कहा कि इस बार किसी भी दशा में मोहर्रम एवं गणेश चतुर्थी के त्यौहार पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होंगे। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी को नियमों का पालन करना होगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यदि किसी भी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम कोई भी आयोजित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह भी देखें…विद्यार्थियों की शैक्षिक व बौद्धिक जरूरतें पूरी करेगा बुक बैंक
औरैया जिले की कोतवाली बिधूना में आयोजित बैठक को उपजिलाधिकारी राशिद अली खान एवं पुलिस क्षेत्राअधिकारी मुकेश प्रताप सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने संबोधित किया। बैठक में उपजिलाधिकारी राशिद अली खान ने कहा कि मोहर्रम एवं गणेश चतुर्दशी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बजाए सभी लोग कोरोना संक्रमण के चलते घरों पर ही पूजा इबादत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति ने नियमों को तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरी दुनिया के नियमों में परिवर्तन हो चुका है।
यह भी देखें…पुरानी पेंशन के लालच में दस्तावेजों में हेराफेरी करने वाले कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर मुकदमा
उन्होंने कहा ‘जान है तो जहान है’ इसलिए ताजिया एवं गणेश चतुर्दशी के कार्यक्रमों को आमतौर पर नहीं किया जा सकेगा। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों को नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी निषाद मधुरमय, मोहम्मद उमर मंसूरी, ओमप्रकाश तिवारी, भाजपा नेत्री आरती मौर्या, बृजमोहन सिंह यादव प्रधान, मोहम्मद वसीम कप्तान सिंह, आरिफ मंसूरी आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।