पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की अपील पर समाजवादी आवाहन साइकिल यात्रा भी शुरू
इटावा: सोमवार को सपा कार्यालय पर पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया। इसके साथ ही सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक में समाजवादी आह्वान यात्रा शुरू की गई है। आज शुरू हुई यह यात्रा एक महीने तक चलेगी।
यह भी देखें…बढ़ाई जाए पुलिस गश्त वारंटियों को दबोचें
यह साइकिल यात्रा जिले के हर ब्लॉक में निकाली जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक ग्रुप में 6 या 7 लोग ही शामिल होंगे जो एक महीने तक प्रतिदिन 5 गांव में जाकर समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसी क्रम में आज सपा कार्यालय से साइकिल यात्रा निकाली गई। सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की मौजूदगी में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने हरी झंडी दिखा कर साइकिल यात्रा को रवाना किया।
इटावा में देर रात 12और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
गोपाल यादव ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव के जन्मदिन पर निकाली गई साइकिल यात्रा के जरिेए लोगों को जागरूक किया जाएगा और सपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप गुप्ता संटू, शिवम पाल, राजवीर राजू, सतेंद्र यादव, विद्याराम यादव, पवन यादव, अमित सोनी, किसन यादव समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।