हॉर्न ओके प्लीज व सरगम बैंड का देश को समर्पित गीत रिलीज, तेजस खबर मीडिया पार्टनर
उभरते कलाकारों ने विभिन्न जगहों से गीत को दिए स्वर
औरैया: औद्योगिक नगर दिबियापुर में रहने वाले दो युवाओं और उनके देश के विभिन्न हिस्सों में फैले साथियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव में जुटे कोरोना वारियर्स और देश के सम्मान में वाद्य यंत्रों व स्वरों की सरगम से सजे गीत की प्रस्तुति दी है। गुरुवार को हम भारत हैं शीर्षक से इस गीत को लांच किया गया।युवाओं के इस गीत को बेहद पसंद किया जा रहा है।
दिबियापुर के संतरविदास नगर के देवेश सावित्री देवी राजपूत व विकास कुंज के रहने वाले अभय दुबे की प्रतिभाओं को उनके लिए उपयुक्त मंच मुहैया कराने में जुटी इवेंट कंपनी हॉर्न ओके प्लीज का गाना हम भारत हैं गुरुवार को रिलीज़ हुआ। ये गाना कोरोना वारियर्स व देश के लोगों को समर्पित है। इस गाने में देश के यूट्यूब के सितारे बाके बिहारी नाम से प्रसिद्ध क्रेज़ी क्रीचर से प्रतीक सिंह , अंकिता सरन व वायरल कलाकार से उज्ज्वल श्रीवास्तव भी अतिथि रूप से जुड़े।
गाने के बोल व म्यूजिक सरगम बैंड ने बनाया है।गाने का टाइटल हम भारत हैं ,लोगों के दिल मे उतर जाता है। बता दें कि हॉर्न ओके प्लीज देश के कई शहरों में ओपन माइक व इवेंट करता है जिसके फाउंडर दिबियापुर के अभय दुबे व देवेश सावित्री देवी राजपूत हैं। इस गाने में हॉर्न ओके प्लीज की टीम से शालिनी दुबे , सौरभ जायसवाल , शुभम सिंह व सरगम बैंड से अनुराग , निधि , मानिक व हर्ष भी जुड़े । टीम ने बताया ये गाना सब ने अलग अलग अपने घर से शूट किया व इसका म्यूजिक भी अलग अलग जगह से बन के तैयार हुआ । संस्था ने अभी लॉकडाउन में ऑनलाइन इवेंट कराया जिसमे देश के कोने कोने से लोग जुड़े थे । बताया हम भारत हैं गाना जल्द ही बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर आने वाला है ।