मुम्बई: भारतीय अभिनेता सैफ अली खान आज 50 साल के हो गए है। 16 अगस्त यानी आज के दिन सैफ अली खान अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को हुआ। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी एवं मां शर्मिला टैगोर हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी। उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे। सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी है। हालांकि वो काफी वक्त से बॉलीवुड से दूर है लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म दिल बेचारा में उनकी एक झलक देखने को मिली थी।
यह भी देखें…सड़क 2 फ़िल्म का पहला गाना रिलीज़, फ़िल्म का ट्रेलर पहले ही मोस्ट डिसलाइक में हो चुका है शामिल…
सैफ अली खान ने 1992 में अमृता सिंह से शादी की। दोनों में करीब 12 वर्ष का अंतर था। सैफ और अमृता के दो बच्चे इब्राहिम और सारा अली खान है। 2004 अमृता से तलाक हो गया 2012 में सैफ ने अभिनेत्री करीना कपूर से शादी कर ली जिनसे एक बेटा तैमूर अली खान है।अगर सैफ अली खान की संपत्ति की बात करें तो उनके हरियाणा स्थित पटौदी प्लेस की कीमत ही करीब 800 करोड़ रुपये है। यह आलीशान महल सैफ अली खान के पास है। सैफ अली खान की गिनती मोस्ट धनी एक्टरों में कई जाती है। उनके पास 3.4 करोड़ रुपये की ऑडी आर-8, 90 लाख की फोर्ड मस्टांग, 1.44 करोड़ की बीएमडब्लयू 7 सीरीज, 1.56 करोड़ की लैंड रॉवर स्पोर्ट और करीब 10 लाख की हार्लेडेविडसन आइरन है।
यह भी देखें…बिग बॉस 14: कलर्स ने शेयर किया फोटो, पोछा लगाते नजर आए सलमान खान…
तो वहीं एक्ट्रेस संजना सांघी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दिल बेचारा फिल्म के शूटिंग के दौरान ली गई फोटो को शेयर करते हुए सैफ अली खान को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। उन्होंने ‘बिहाइंड द सीन’ की एक फोटो इंस्टाग्राम से शेयर कर प्यारी सी पोस्ट लिखी है। इस फोटो में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं।
यह भी देखें…बुरी तरह पिटा “सड़क 2” का ट्रेलर, 7 मिलियन लोगों ने किया नापसंद, बौखलाई पूजा भट्ट..
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए बेहद खास अंदाज में अपने पापा सैफ अली खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। सारा ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा “हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे अब्बा” सारा ने देसी अंदाज में पिता सैफ अली खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया है।