लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा करने के बाद योगी सरकार इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक करने जा रही है। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने कहा कि एमपी सरकार की एक और कुरुक्षेत्र को योगी सरकार अपना बताकर सीधा करने के लिए तैयार है। अखिलेश यादव सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। साथ किसानों के मुद्दों को लेकर भी सपा कार्यकर्ता सदन से लेकर सड़क तक आवाज उठा रहे है।
किसानों के मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश भर के तहसीलों पर धरना प्रदर्शन के साथ ज्ञापन सौंपा गया। समाजवादी पार्टी हर छोटे बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। अखिलेश यादव जी हर छोटे-बड़े मुद्दों को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सामने रख रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा सरकार बौखलाई हुई है।
यह भी देखें…इटावा में बरगद के पेड़ लटका मिला कालेज चौकीदार का शव
एक बार फिर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब सपा काल की फ़िल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग. उनकी फ़्लॉप पिक्चर उतरने वाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गई है।
यह भी देखें…रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें हुआ पोषण माह कार्यक्रम
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। साथ ही यदि कहां है तू यह देश की सबसे बेहतरीन फिल्म सिटी होगी। जिसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। योगी सरकार के इस फैसले की अभिनेता व अभिनेत्री जमकर तारीफ कर रहे हैं।