IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया। बेंगलुरु की चेन्नई पर शानदार जीत से उसके अंक तालिका में भी इजाफा हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस जीत के हीरो इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच खेल है क्रिस मॉरिस ने शानदार प्रदर्शन किया। क्रिस मॉरिस के आ जाने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी और भी आक्रामक हो गई है।
आरसीबी की इस जीत में विराट कोहली और क्रिस मॉरिस का प्रदर्शन सबसे दमदार रहा। कोहली ने बल्लेबाजी में नाबाद 90 रन बनाए। वहीं, क्रिस मॉरिस ने अपने पहले ही मैच में 3 विकेट ले लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने दोनों ओपनर्स को आउट किया। चेन्नई की टीम 2010 के बाद पहली बार शुरुआती 7 में से 5 मैच हारी है। तब टीम चैंपियन बनी थी।
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। कप्तान कोहली ने नाबाद 90 रन की पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। बैंगलोर के बल्लेबाज़ों ने आखिरी पांच ओवर में 74 रन जोड़े। शिवम दुबे ने 14 गेंद में नाबाद 22 रन बनाए। बैंगलोर ने 16वें ओवर में 100 रन पूरे किए थे। लेकिन आखिरी चार ओवर में कोहली और दुबे ने रनों की बरसात कर दी। कप्तान कोहली के धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत बेंगलुरु ने चेन्नई के सामने 170 रनों के लक्ष्य रखा।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन के आउट होते ही टीम दबाव में आ गई। हालांकि रायडू ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच को गंवा दिया। इस आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।