औरैया: कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए गायत्री परिवार शाखा दिबियापुर संस्था ने पीएम केयर्स फंड में एक लाख एक हजार रुपए की धनराशि दी है।
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ हरी बाबू गुप्ता के नेतृत्व मे पीएम केयर्स आपदा राहत कोष हेतु एक लाख एक हज़ार की चेक अपर जिलाधिकारी(प्रशासनिक) रेखा एस चौहान को सौंपी गई। इस मौके पर राकेश भारतीय(प्रबंधक), राजू वर्मा, अमित कुमार व आलोक बाबू गुप्ता साथ रहे। गायत्री परिवार की विभिन्न शाखाऐ इस आपदा मे पूरे देश मे शासन प्रशासन व पीड़ितों की हर सम्भव मदद कर रहीं हैं। एडीएम ने गायत्री परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए अपील की कि इस संकट की इस घड़ी मे प्रत्येक सक्षम व्यक्ति,संस्था को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष मे अधिक से अधिक योगदान करना चाहिए।
Tag: