नई दिल्ली: भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम को गूगल ने बड़ा झटका दिया है। गूगल प्ले स्टोर ने पेटीएम को जोर से हटा दिया है। कंपनी का एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से हटने से से खलबली मच गई है। पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। खबर की अधिकारिक पुष्टि होने के बाद चारों तरफ खलबली मच गई। देश में ज्यादातर कंपनियों, बिजनेसमैन का लेन-देन का जरिया एकमात्र पेटीएम था। यह लोग पेटीएम का इस्तेमाल बहुत ज्यादा कर रहे थे। पेटीएम की तरफ से एक ट्वीट कर बताया गया है कि प्लेस्टोर पर फिलहाल यह ऐप कुछ वक्त के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. पेटीएम का Paytm First Games ऐप भी प्लेस्टोर से हटा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि पेटीएम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है साथ ही नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है। पेटीएम ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर लिखा, ‘डियर पेटीएमर्स, पेटीएम एंड्रॉयड ऐप नए डाउनलोड और अपडेट्स के लिए उपलब्ध नहीं है। हम जल्द ही वापस आएंगे. आपका पूरा पैसा सुरक्षित है और आप पेटीएम सामान्य तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे.’
यह भी देखें…कृषि उपज व्यापार बिल से किसान अपनी ही ज़मीन पर मज़दूर बन जाएँगे- अखिलेश
यह भी देखें…विचाराधीन संविदा आधारित नई भर्ती नीति अव्यवहारिक : पीएचडी स्कॉलर
इस कार्रवाई के बाद पेटीएम को बहुत बड़ा झटका लगा है हराम की पेटीएम में अपने अधिकारी टि्वटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट कर कहा वह जल्द वापस आएगा और आप सभी का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। बता दें पेटीएम पर नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगा है साथ ही ऑनलाइन भुगतान में गड़बड़ी का भी आरोप लगा है इसके बाद पेटीएम को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है।
दरअसल, पेटीएम की ओर से हाल ही में फैंटेसी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया था, जिसके बाद यह दोनों ही ऐप हटा दिए गए हैं। पेटीएम के ऊपर नियम के विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगा है। हालांकि पेटीएम ऐप को एंड्रॉयड के लिए प्ले स्टोर से हटाया गया है, लेकिन यह iOS यूज़र्स के लिए Apple के App Store पर उपलब्ध रहेगा। वहीं, जिनके फोन में पहले से पेटीएम है, वो अपना ऐप और मोबाइल वॉलेट पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.।