औरैया। जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदर विधायक ने शनिवार को अजीतमल क्षेत्र की एक महिला की रिपोर्ट पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने पर कोतवाली में जाकर पुलिस पर रिश्वत लेकर ही काम किए जाने का आरोप लगाया है।
भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर ने शनिवार को कहा कि कोतवाली पुलिस बिना पैसे लिए किसी की भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करती है और न ही पीड़ितों की सुनवाई होती है। वह पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि अजीतमल क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर की एक महिला उनके पास आई और उसने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि सदर कोतवाली पुलिस उसके पुत्र के हत्यारों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।
यह भी देखें : औरैया में ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत
इससे नाराज होकर सदर विधायक सीधे कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने कोतवाल रामसहाय से रिपोर्ट दर्ज न किए जाने का कारण पूछा। इसी दौरान सदर विधायक दिवाकर ने कोतवाली पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक प्रकरण में कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित से 50 हजार रुपये रिश्वत ली गई तब उस मामले में कार्रवाई हुई। उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि कोतवाली पुलिस की शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष जाकर साक्ष्यों सहित की है। पुलिस पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी की स्वच्छ छवि को धूमिल करना चाहती है।
यह भी देखें : औरैया में 30 और कोरोना संक्रमित मिले , कुल मरीज 1119
उधर जब विधायक सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक से मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछ रहे थे तो उन्होंने सीओ सिटी से उनकी बात कराई। इस पर सदर विधायक और भड़क गए। उन्होंने सीओ से मुकदमा न लिखे जाने का कारण पूछा। विधायक ने सवाल किया कि क्या कोतवाली पुलिस सिर्फ रुपए लेकर ही मुकदमा दर्ज करेगी। विधायक द्वारा हंगामा काटे जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर दो नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी देखें : ऑनलाइन सोलो सांग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन