अयाना कस्बे में पुलिस व ग्रामीणों में टकराव का मामला
पुलिस के अनुसार अभियुक्त को छुड़ाने की कोशिश में ग्रामीणों ने लाठी पत्थर चलाए
ग्रामीणों की बात सुन सदर विधायक बोले भूरे को निर्दोष फंसाया गया, ग्रामीणों पर पुलिस ने की ज्यादती, पुलिस ने उन्हें बेवजह पीटा
औरैया: जिले के कस्बा अयाना में 2 दिन पहले पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए बवाल के मामले में सोमवार को सदर विधायक रमेश दिवाकर अयाना पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। इसके बाद विधायक ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों के साथ ज्यादती की है, निर्दोष लोगों को पीटा गया। वे ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे। विधायक ने बवाल की वजह बने अभियुक्त लोकेंद्र सिंह उर्फ भूरे को भी निर्दोष बताते हुए कहा कि भाजपा से जुड़े होने के कारण सपा सरकार में भूरे पर गलत मामले दर्ज किए गए।
बता दें कि अयाना पुलिस ने अयाना के 16 नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने तथा अभियुक्त को छुड़ाने की कोशिश करने का मामला शनिवार को दर्ज किया था। पुलिस ने लोकेंद्र व एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर सोमवार को सदर विधायक रमेश दिवाकर अयाना पहुंचे और ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी ली। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पुलिस ने अकारण उन्हें पीटा और घर पर तोड़फोड़ की। देशराज सिंह, हुकुम सिंह, रिटायर्ड फौजी पूरन सिंह, बृजभान सिंह व सरिता पत्नी रजपाल सिंह ने विधायक को बताया कि वह सभी लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। पुलिस ने आकर बेवजह उन्हें पीटा, जबकि वे उपद्रवियों के साथ नहीं थे।विधायक रमेश दिवाकर ने कहा कि जनता ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए चुना है, जनता की शिकायत वह शासन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने मामले में पुलिस के रवैए को गलत बताया और ग्रामीणों की तरफदारी की।