रविवार को प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद लॉक डाउन के तीसरे चरण के पहले दिन सोमवार से ऑरेंज जोन में शामिल औरैया जिले में भी देशी विदेशी मदिरा ( शराब )और बीयर की दुकानें खुली तो आलम यह रहा कि शौकीन शटर खुलते ही ठेकों के बाहर लाइन में लग गए। सरकार के निर्देशों के अनुसार शराब ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाना है। 25 मार्च के बाद पहली बार सोमवार को ठेके खुले तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला लागू कराने के लिए पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। ठेकों के बाहर कई लोग घर में स्टाक रखने के हिसाब से शराब व बीयर खरीद कर ले जाते दिखे।
बता दें कि सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन के साथ-साथ रेड जोन में भी सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है, हालांकि रेड और ऑरेंज ऑन में हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट एरिया में शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। सोमवार से जिन इलाकों में शराब की दुकानें खोलने की परमिशन दी गई है वहां दुकानें खोले जाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किए जाने की बात कही गई है।
निर्देशों के अनुसार एक बार में एक दुकान पर सिर्फ 5 ग्राहकों की ही लाइन लगेगी दुकानों के बाहर 2 गज की दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने को कहा गया था, पर सोमवार को लंबे अरसे के बाद शराब-बीयर की दुकानें खुली तो लोगों की इसे लेकर बेताबी देखते बनी। गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग इस बात का इंतजार कर रहे थे कि शराब की दुकानें कब से खुलेंगी। सरकार ने अपनी इस संबंध में जारी गाइडलाइन में इसका जिक्र भी किया है।