औरैया: जिले के बिधूना क्षेत्र के गांव हमीरपुर में शनिवार शाम गैस सिलेण्डर के रेगुलेटर के फटने से मकान के अन्दर भरी गैस के बिजली के संपर्क में आने के बाद हुए धमाके के दौरान टूटे गेट की चपेट में आयी वृद्ध महिला की मृत्यु हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर में शनिवार शाम सतीश शाक्य के मकान में गैस सिलेण्डर में गैस रिसाव के बाद रेगुलेटर के फटने से पूरे मकान में भरी गैस के बिजली के संपर्क में आने के बाद हुए भीषण धमाके से जहां सतीश सहित उसके आसपास के महेश व सोनेलाल के मकान छतिग्रस्त हो गए थे वहीं पांच महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए थे।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के समय बरामदे में बैठी बुजुर्ग महिला रामादेवी (80) के आग से झुलसने के साथ मकान के टूटे गेट के चपेट में आने के कारण गंभीर चोटें आयी थी जिसके चलते उन्हें उपचार हेतु मेडीकल कालेज सैंफई रेफर किया था जहां चिकित्सकों ने वृद्ध महिला की हालत देखने के बाद उसे वापस घर भेज दिया था जहां पर रविवार सुबह लगभग उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से आनन्द शाक्य, संगीता शाक्य, निर्मला, दीपा, ऊषा देवी एवं विनोद शाक्य भी झुलसकर व चोट लगने से घायल हो गये थे।