नई दिल्ली: शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार पारी के दम पर 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल सीजन की पहली जीत हासिल की। सुभमन गिल ने नाबाद 70 रन की शानदार पारी खेली।
हैदराबाद टीम ने केकेआर को 143 रनों का लक्ष्य दिया था। हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा सी गई थी। केकेआर के गेंदबाजों ने सनराइज हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। और उन्हें 20 ओवर में महज 143 रनों पर ही समेट दिया। हैदराबाद द्वारा दिए गए 143 रनों के लक्ष्य को कोलकाता ने दो ओवर बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी की। गिल 62 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोर्गन ने 29 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की इस शानदार बल्लेबाजी का दिग्गज जमकर तारीफ कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि पिछले कुछ साल में उन्होंने पावर हिटिंग का काफी अभ्यास किया है और सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनका काम टीम को जीत तक ले जाना था। यही कारण है कि इस युवा बल्लेबाज की दिग्गजों ने ट्वीट कर जमकर तारीफ की है।
शुभ्मन गिल के तारीफ में केविन पीटरसन ने यहां तक कह डाला कि इस बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान होना चाहिए। शुभमन गिल ने वाकई शानदार पारी खेली है। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रोकने में कामयाब हो जाएगी लेकिन शुभ्मन गिल शुरुआत से अंत तक खड़े रहे और 62 गेंदों में नाबाद 70 रन की धमाकेदार पारी खेल अपनी टीम को मैच जिताया।