- सुरक्षा एजेंसियों ने हिदायतुल्लाह के भाई आतंकी समीर मलिक को शोपियां से गिरफ्तार किया
- गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को पुलवामा में कर दिया था विफल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को विफल करते हुए बारूद से लदी जिस कार को बम डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से उड़ाया था, वह कार हिजबुल आतंकी हिदायदुल्ला की थी। सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार सुबह हिदायतुल्लाह के भाई आतंकी समीर मलिक को शोपियां में गिरफ्तार कर लिया है, सुरक्षा एजेंसियां मलिक से पूछताछ करेंगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से पिछले कुछ महीनों में आतंकियों की ओर से कई तरह की कोशिशें हो रही हैं जिससे जम्मू-कश्मीर की शांति भंग हो।कई बार बड़े आतंकी हमले की साजिश रची गई ,लेकिन हर बार सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को विफल कर दिया। गुरुवार को पुलवामा में सुरक्षा एजेंसियों ने सफेद रंग की एक सेंट्रो कार देखी।
यह भी देखें…ढांचा विध्वंस मामले में गवाही अब चार जून को
कार के अंदर ड्रम में करीब 50 किलो की मात्रा में एक्सप्लोसिव था, आईईडी डिवाइस भी बरामद हुआ था। बम डिस्पोजल स्क्वाड ने एक्सप्लोसिव सहित कार को उड़ा दिया था। पुलवामा पुलिस के बाद सीआरपीएफ व आर्मी ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया था। कार में एक्सप्लोसिव मिलने को सुरक्षा एजेंसियां पुलवामा पार्ट 2 की साजिश के रूप में देख रही हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने कार मालिक का पता लगा लिया। कार वर्ष 2019 से हिजबुल के सक्रिय आतंकी हिदायतुल्ला की थी जो शोपियां का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसी ने आतंकी के भाई को शोपियां से गिरफ्तार किया है। एनआईए जांच में इससे जुड़ी सभी परतें खुलेगी।