औरैया: जिले के बिधूना क्षेत्र के मनूशाह पुर्वा गांव के पास स्थित बगिया में आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि बिधूना की चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव शाहूपुर निवासी रामकुमार उर्फ छोटे (38) बुधवार को दिन में क्षेत्र के ही गांव मनूशाह पुर्वा के पास स्थित बगिया में पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ रहा था तभी वह फिसल कर पेड़ से गीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ले गए जहां से उसे मेडीकल कालेज सैंफई के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर सैंफई पहुंचे और कुछ देर बाद उसे रेफर कराके गुना मध्य प्रदेश लिए जा रहे थे तभी देर शाम रास्ते में इटावा के पास उसकी मृत्यु हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
HADSA
औरैया: जिले के सहायल क्षेत्र के सिखु गांव में निर्माणाधीन मकान की दीवार बनाते समय गिरने से दो मजदूर दबकर गंभीर घायल हो गये, उपचार हेतु ले जाते समय एक मजदूर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सिखु में दिनेश सिंह मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार बनवा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। दीवार के गिरने से वहाँ काम कर रहे दो मजदूर रामबाबू (60) पुत्र निरपत निवासी सिखू व रामासरे निवासी दिवरी उसमें दब गये और गंभीर रूप से घायल हो गये। दीवार के गिरने और दो मजदूरों के दबने से वहां पर अफरातफरी मच गयी, वहां मौजूद राजमिस्त्री राम अवतार व अन्य ने दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और मकान मालिक तत्काल उन्हें उपचार हेतु प्राइवेट चिकित्सक के पास रसूलाबाद ले गये जहां चिकित्सक ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया और दूसरे गंभीर घायल रामासरे को कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
यह भी देखें…औरैया में एक साथ सात एरिया हाॅटस्पाॅट घोषित
उधर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश भार्गव ने बताया कि सिखु गांव में एक मकान के निर्माण का कार्य चल रहा था, तभी अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर दब गए, जिसमें एक कि मौत हो गई और एक मजदूर को रेफर कर कानपुर भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक मजदूर रामबाबू के तीन बच्चे है जिनकी शादी हो चुकी है।
यह भी देखें…मनरेगा का काम रात में कराए जाने पर झगड़ा, प्रधान समेत चार घायल
पुलिस से बचते हुए शॉर्टकट अपनाकर ग्वालियर से औरैया के गांव बबाइन के लिए निकला था परिवार
डोंगी से यमुना नदी पार करते समय हुआ हादसा, 7 साल की रिस्तेदार की बच्ची व 10 साल के बेटे की हुई मौत
औरैया: औरैया जिले के बीहड़ी गांव बबाइन आने के लिए ग्वालियर से निकला 4 सदस्यीय परिवार व एक रिश्तेदार की बेटी के साथ रविवार को डोंगी( छोटी शिकारी नाव) पलटने से यमुना नदी के गहरे पानी में जा गिरा। हालांकि तत्काल मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सभी को यमुना से निकाल लिया। सभी को इटावा की बिठौली थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रिस्तेदार की बेटी व 10 साल के एक बच्चे को मृत घोषित किया गया. हादसे की खबर बबाइन गांव पहुंची तो वहां घर में कोहराम मच गया। घर में मौजूद वृद्ध माता-पिता को ग्रामीणों ने ढांढस से बंधाया। अजीतमल डीएसपी कमलेश नारायण पांडे व एसएचओ अयाना गया प्रसाद वर्मा भी गांव पहुंचे।
जिले के थाना अयाना के क्षेत्र बवाइन निवासी पप्पन (38) पुत्र जगदीश सिंह अपनी पत्नी नीरज (36)
बच्चे आर्यन (10) वर्ष, कार्तिक (15) और पप्पन की साली की 7 वर्षीय बेटी जानू ग्वालियर से अपने गांव बबाइन आ रहे थे।यह लोग पुलिस के डर और कम दूरी होने के कारण बीहड़ के रास्ते बबाइन पैंटून पुल पर आ गए ,लेकिन आंधी आने से पुल टूट गया था। यह देख पप्पन अपने परिवार के साथ मचल की मढ़ैया गांव के सामने से डोंगी से यमुना नदी पार कर नगला महेवा गांव होकर अपने घर जाना चाहते थे।
करीब 12:00 बजे नीरज डोंगी पर सवार हो कर यमुना पार करने लगे ,बजन ज्यादा होने से थोड़ा अंदर जाते ही डोंगी डूब गयी। डोंगी में 5 लोग और एक मोटरसाइकिल थी।
यह देख नदी के किनारे बकरियां चरा रहे नगला महेवा निवासी ईश्वर दयाल मदद के लिए गांव की तरफ भागे और ग्रामीणों को सूचना दी। प्रधान लल्ला सिंह ने इस तरफ से डोंगी भेजी। बाबू जी, कृष्ण, वीर सिंह और श्याम सिंह आदि ने इटावा सीमा में जाकर डूबते हुए पांचों लोगों को बाहर निकाला। हालाँकि तबतक हसनपुर थाना खंदौली जनपद आगरा निवासी रिश्तेदार प्रेम की पुत्री जानू व पप्पन के 10 वर्षीय बेटे आर्यन की हालत काफी बिगड़ चुकी थी. दोनों को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।