महाराष्ट्र महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को एक्टर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया
मुंबई।महाराष्ट्र महिला आयोग ने मुंबई पुलिस को सोशल मीडिया पर लाेगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करने वाली मॉडल एवं अभिनेत्री उर्फी जावेद के खिलाफ कथित रूप से अभद्र पोशाक पहनने के लिए ‘तत्काल’ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह भी देखें : शाहिद कपूर की पहली वेबसीरीज ‘फर्जी’ का ट्रेलर रिलीज
आयोग प्रमुख रूपाली चाकणकर ने मंगलवार को मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चित्रा वाघ की ओर से गई शिकायत के जवाब में उचित कार्रवाई करने को कहा।
सुश्री चित्रा वाघ ने उर्फी की ड्रेसिंग शैली को लेकर उनकी आलोचना की थी, जिसके बाद अभिनेत्री और उनके बीच काफी वाद-विवाद हो गया था।सुश्री वाघ इस मामले को पुलिस के पास भी ले गयी और उनकी निष्क्रियता पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उर्फी के अभद्र पहनावे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की धमकी दी।
यह भी देखें : रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का फर्स्ट लुक रिलीज
सुश्री चाकणकर ने पत्र को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को उर्फी जावेद का शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। इसमें आवेदक का कहना है, ‘मैं सिनेमा से संबंधित फैशन उद्योग में काम कर रही हूं, मेरे रहने की स्थिति और पहनावा आदि पेशेवर जरूरत है।”