मुम्बई: साल 2021 में कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं जिसमें 2 बड़े नाम सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी का नाम शुमार है। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। इस ईद पर टला हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा मुकाबला नए साल में होने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि सलमान खान ने अपनी टीम को एक खास काम पर लगा दिया है। ये टीम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि अगर ‘राधे को 22 जनवरी 2021 को रिलीज किया जाए तो फिल्म को पूरे देश में कुल कितने थिएटर मिल सकते हैं। गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के भी इसी तारीख को रिलीज होने के आसार बन रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है।
आपको बता दें कि भाईजान सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग पूरी कर ली है और बहुत ही जल्द वह इसके रिलीज की भी घोषणा करने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम दिसंबर की शुरुआत तक खत्म हो जाएगा और यह फिल्म पूरी तरह से दिसंबर के ही महीने में कंप्लीट हो जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म को अगले साल के शुरुआत में ही रिलीज करने की तैयारी में है। इसके साथ ही फिल्म के निर्माता इसके रिलीज की तारीख को तय करेंगे।
सूत्रों की माने तो बजरंगी भाईजान की इस फिल्म की शूटिंग तीन अलग-अलग जगहों पर की गई है। पहली शूटिंग एनडी स्टूडियोज में हुई जहां मारधाड़ के कुछ दृश्य फिल्माए गए। इसके बाद एंबी वैली में एक गीत सलमान और दिशा पर फिल्माया गया जिसे सीजर गोंजाल्विस ने कोरियोग्राफ किया है। अंतिम काम मेहबूब स्टूडियोज में हुआ जहां कुछ औपचारिक दृश्यों का काम पूरा हुआ। इस बीच कोरोना वायरस को ध्यान में रखकर सरकार की तरफ से तय किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन हुआ। हर जगह पर तीन अलग यूनिट काम पर रहीं।
राधे फिल्म में कुछ एक्शन सीन भी है जिसके लिए अलग से स्टंटमैन बुलाए गए हैं। तो वहीं अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी भी सलमान खान की फिल्मों से भिड़ने के लिए तैयार है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के अंडर में बनी है या फिल्म 2021 के शुरुआत यानी 26 जनवरी से पहले रिलीज करने का फैसला लिया गया है। देखने वाली बात यह है कि अगर सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म एक साथ रिलीज होती है तो बाजी कौन मारता है।