पर्स में थी विदेशी मुद्रा व एंड्रॉयड फोन
औरैया। 5 माह पहले मरुधर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक विदेशी महिला यात्री का बैग चोरी करने वाले शातिर को जीआरपी ने दिबियापुर के फफूंद रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। विदेशी महिला के पर्स में विदेशी मुद्रा यूरो तथा एंड्रॉयड फोन भी था। डेढ़ माह पहले एक अन्य पैसेंजर ट्रेन में आरोपी ने एक यात्री का एंड्रॉयड फोन चोरी कर लिया था। जीआरपी के अनुसार आरोपी चोरी के मोबाइल फोन व विदेशी मुद्रा को ठिकाने लगाने के प्रयास में था तभी उसे दबोच लिया गया। उसके पास से 400 यूरो विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है।
यह भी देखें : औरैया में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा के पति समेत कई लोगों पर धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज,मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व पूर्व में हुई घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा इटावा सुदेश गुप्त के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा जंक्शन के नेतृत्व में गठित जीआरपी की टीम ने रेलवे स्टेशन फफूंद से शातिर लुटेरा मोहसिन उर्फ पउवा पुत्र मोहम्मद आबिद निवासी दुर्गा मंदिर वाली गली मौत संजय नगर दिबियापुर को दबोच लिया।
यह भी देखें : सामाजिक समरसता बढ़ाने को जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन
उसके पास से विदेशी महिला के पर्स के साथ चोरी किए गए 400 यूरो विदेशी मुद्रा तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। जीआरपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी मोहसिन का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ अकेले इटावा जीआरपी में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2021 में उसके खिलाफ जीआरपी इटावा ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी। आरोपी को दबोच ने वाली टीम में फफूंद जीआरपी चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जय किशोर भरथना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, मुख्य आरक्षी फफूंद चौकी के जितेंद्र सिंह तथा पवनेश शामिल रहे।