AURAIYA HADSA
औरैया: औरैया जिले के सहायल थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक अनियंत्रित अर्टिका कार खड्ड में जा गिरी हादसे में कार के चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में कार चालक फिरोज (40) निवासी खानपुर औरैया की मौके पर मौत हो गई जबकि गंभीर घायल रहीस (60) ने सहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि याकूबपुर निवासी शिवकुमार अपने तीन साथियों के साथ जिला अस्पताल चिचौली में डॉक्टरी कराने के बाद किराए की अर्टिका कार से याकूबपुर वापस जा रहे थे तभी सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगा पुरवा गांव के निकट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। । सूचना पर पहुंची सहायल पुलिस ने घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बताया जाता है कि कार की गति ज्यादा होने से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी।