नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने एक बार फिर पबजी समेत 118 चाइनीज मोबाइल एप्लीकेशन को बैन कर दिया है। केंद्र सरकार की सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए 118 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दे इससे पहले भी केंद्र सरकार ने कई सारे चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगा दिया था उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार पबजी पर भी बैन लगा सकती है। सरकार द्वारा लगाए गए ऐप्प बैन में पबजी और लूडो ऑल स्टार प्रमुख हैं। मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सरकार को जानकारी मिली है कि बैन की जा रही ऐप्स के चलते भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को खतरा है। जिसको ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
केंद्र सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन एप के संबंध में विभिन्न प्रकार की शिकायतें मिल रही थी। ये एन्ड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर अनाधिकृत रूप से यूजर्स का डाटा भारत के बाहर भेज रही हैं। जिसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। इन एप्स के जरिए भारत की सुरक्षा में सेंधमारी का प्रयास किया जा रहा था।
यह भी देखें…950 ग्राम गांजा के साथ महिला गिरफ्तार, 6 जुआ खेलते दबोचे गए
केंद्र सरकार द्वारा फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब लद्दाख में चाइना और भारत के बीच स्थिति ठीक नहीं है। दोनों देशों के बीच सीमा पर तनातनी है। आपको बता देते पहले केंद्र सरकार ने जून महीने में चाइना के कई सारे ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिनमें टिक टॉक हेलो एप बेहद लोकप्रिय थे। अब ऐसे में सरकार ने पबजी समेत 118 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाने के बाद पबजी लवर का रिएक्शन आना स्वाभाविक है। देखिए सरकार ने किन-किन एप्स पर बैन लगाया है..