Tejas khabar

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को हाईटेक करने में टैबलेट का होगा अहम योगदान – कमल दोहरे

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को हाईटेक करने में टैबलेट का होगा अहम योगदान - कमल दोहरे

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के हाथों में आए टैबलेट

औरैया। ब्लॉक संसाधन केंद्र औरैया पर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने लर्निंग रिसोर्स पैकेज कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरित किया। इस दौरान कुल 161 विद्यालयों के 306 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किये गए। जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को हाईटेक करने में सरकार द्वारा दिये गए ये टैबलेट महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। छात्रों को प्राथमिक स्तर से ही साइंस और टेक्नोलॉजी की शिक्षा कराई जाएगी, तो वे शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में सफल हो सकेंगे। छात्रों की पढ़ाई में टेबलेट अहम भूमिका अदा करेगी।

यह भी देखें : देवकली मंदिर में ट्रस्ट द्वारा पूर्व में कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराकर आख्या प्रस्तुत करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि छात्रों में आईटी एवं विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करें और उनका उचित मार्गदर्शन करें। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि टेबलेट वितरण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मिड डे मील की फोटो एवं सूचना का आदान-प्रदान करना है। विद्यालय के समस्त 14 अभिलेख व रजिस्टर टैबलेट पर उपलब्ध होंगे। दीक्षा के माध्यम से प्राप्त होने वाले वीडियो, प्रेरणा एप पर दी जाने वाली समस्त सूचनाओं का प्रशिक्षण तथा राज्य परियोजना कार्यालय से सीधे वीडियो कॉलिंग के जरिए सूचनाओं का आदान-प्रदान व निर्देशन भी किया जा सकेगा।

यह भी देखें : संपूर्ण टीकाकरण कराएं, बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाएं

समस्त प्रकार के रजिस्ट्रर ऑनलाइन होने के कारण कभी भी कहीं भी शिक्षक अपने विद्यालय के डेटा को देख सकेंगे। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने कहा कि समस्त प्रकार के दस्तावेज टैबलेट के जरिये ऑनलाइन होंगे, जिससे इनका चोरी हो जाने व नष्ट हो जाने का भी खतरा नहीं रहेगा, साथ ही टैबलेट का प्रयोग शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने में भी किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक साकेत दुबे ने किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह के अतिरिक्त एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, एआरपी अभिषेक औदीच्य सहित शिक्षक सत्यम दुबे, अतुल मिश्रा, प्रशांतनील शुक्ला सहित विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे

Exit mobile version