मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म ब्लर ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 09 दिसंबर को रिलीज होगी।तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर साइकोलॉजीकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया है। तापसी ने मोशन पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। ब्लर तापसी की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म है और इसका निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्म्स ने किया है। तापसी पन्नू के साथ गुलशन देवैया इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। ब्लर 09 दिसम्बर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ लिखा गया है कि आंखों को जो दिखता है, उससे कहीं ज्यादा होता है।