- एक छात्र की मौत , दूसरे की हालत गंभीर
बहराइच। बहराइच जनपद में इन दिनों ज्यादातर स्कूल शासन व प्रशासन द्वारा जारी नियमों को दरकिनार कर चलाया जा रहा है जिसको लेकर आज एक बड़ा हादसा हो गया, झूले के नीचे दबकर एक छात्र की मौत हो गयी तो वही दूसरे की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है, पूरा मामला बहराइच शहर के कोतवाली देहात इलाके में स्थित सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज का है जहां कक्षा 2 के पड़ने वाले दो छात्र झूला झूल रहे थे इसी दौरान झूला जमीन में जाम न होने के चलते अचानक गिर गया।
यह भी देखें : संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिबियापुर का रहा दबदबा
जिसके नीचे दबने से शहर के रहने वाले छात्र अरशान की मौत हो गयी दूसरे छात्र प्रतीक की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है, वही घायल छात्र के परिजन का कहना है कि उन्हें स्कूल प्रशासन की ओर से इस घटना के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी, जिससे परिजनों में रोष भी है, इसकी सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय समेत कोतवाली नगर व देहात की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, स्कूल में लगे CCTV में यह पूरी घटना कैद हो गयी, इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी की है, BSA द्वारा कहा गया कि सभी स्कूलों की जांच कराई जाएगी, स्कूल को नोटिस जारी की जा रही है।