दिबियापुर (औरैया)। गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में नव निर्वाचित छात्र परिषद ने भव्य समारोह में अपने पद की शपथ ली। हेड बॉय के पद पर केशव दुबे और हेड गर्ल के पद पर सिद्धि दुबे को प्राचार्या दीपा शरण द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। कल्चरल कैप्टन लोकेश चबडाल, स्पोर्ट्स कैप्टन पियूष यादव और डिसिप्लिन कैप्टन के पद पर अभिनव सक्सेना ने शपथ ली। इस दौरान विद्यालय के सदनों के कप्तान के रूप में अशोक सदन से सिद्धार्थ पाठक दयानंद सदन से आर्यन सिंह हंसराज सदन से प्रथा गुप्ता और विवेकानंद सदन से दीपाली ने शपथ ली। छात्र परिषद के सभी पदाधिकारियों को गेल इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक अजय त्रिपाठी और प्राचार्या दीपा शरण के द्वारा पद- बैज पहनाए गए।
यह भी देखें : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे फर्रुखाबाद
इसके पूर्व छात्र परिषद ने भव्य मार्चिंग के साथ मुख्य अतिथि को सलामी दी। गेल गांव सरगम सभागार में इस दौरान सभी छात्र पदाधिकारियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक और पुष्प वर्षा से किया। डीएवी गान और दीप प्रज्वलन के पश्चात अपने संबोधन में प्राचार्या दीपा शरण ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और छात्र परिषद से अपने उत्कृष्ट आचरण द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए आदर्श उदाहरण बनने को प्रेरित किया। कार्यकारी निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड अजय त्रिपाठी ने काउंसिल मेंबर्स को प्रदत्त शक्तियों को जिम्मेदारी से रचनात्मक रूप में प्रयोग करने को प्रेरित किया। उन्होंने इस समारोह को सिर्फ एक रिवाज़ ना मानते हुए विद्यार्थियों के प्रोफेशनल विकास का पहला कदम बताया। उन्होंने शपथ के एक एक शब्द को अक्षरशः समझने और उसको पालन करने को प्रोत्साहित भी किया।
यह भी देखें : मुख्यमंत्री से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले की समस्यायो को अवगत कराया
इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक डॉ आर एस वेलमुरुगन , महाप्रबंधक गेल इंडिया लिमिटेड शशांक सक्सेना , मुख्य महाप्रबंधक आलोक जैन सहित अभिभावक प्रतिनिधि विवेक सेठी और राहुल कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई। ज्ञात हो की छात्र परिषद का निर्वाचन विद्यालय के कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों द्वारा मतदान के माध्यम किया गया था। जिसमे सारी प्रक्रिया देश के आम चुनाव के समान रखी गई थी जिसका उद्देश्य अनुभवात्मक तरीके से चुनाव की जानकारी देना था। मतदान द्वारा अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को शपथ लेते हुए देख, विद्यार्थी उत्साहित नजर आए। धन्यवाद राजीव शर्मा द्वारा किया गया।