औरैया। आनेपुर स्थित सेंट फ्रांसिस एकेडमी में सोमवार को नवनिर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल कप्तान, उप कप्तान, और हाउस कप्तान, हाउस उप कप्तान और विभिन्न परिषद के कप्तान नियुक्त किए गये। विद्यालय प्रबंधन समिति व मुख्य अतिथि एएसपी दिगम्बर कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम की शुरुआत की। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी।
यह भी देखें : सेना ने पुंछ में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, तलाश अभियान जारी
मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबंधक फादर राजू, प्रधानाचार्य फादर एंडनी चाको, उप प्रधानाचार्या सिस्टर अनीता मैरी, पीआरओ गौरव कुमार पोरवाल, स्टाफ सेक्रेटरी रनिश सर, स्नेह लता त्रिपाठी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अनूप, आधिरा मैम ने कार्यक्रम को नई दिशा दी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ पूरा स्कूल परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही साथ मुख्य अतिथि के द्वारा सभी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अलंकृत किया गया।