शराब ठेका मालिक और सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा ,तीन गिरफ्तार
खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए एसपी ने 20000 के इनाम की घोषणा की
अकबरपुर, (कानपुर देहात): कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी डेरापुर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में मंगलपुर पुलिस व स्वाट टीम ने झीझक क्षेत्र से तीन शातिर बदमाशों को दबोच कर 12 जून को क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने लूटी गई रकम में से कुछ नगदी भी बरामद की है, जबकि लगभग 59000 लुटेरे ने अपने बैंक खाते में जमा कर दिए थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 जून को वादी जयपाल सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी वार्ड नं0 24 विकास कस्बा झींझक एवं सेल्समैन अशोक पुत्र गिरजेश कुमार निवासी वार्ड नं0 12 रानीलक्ष्मीबाई नगर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर कानपुर देहात के साथ रेलवे लाइन के किनारे रात में सेल्समैन के साथ लूट की घटना घटित हुई थी। जिसमें मु0अ0सं0 428/20 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। थाना मंगलपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना से सम्बंधित अभियुक्तगण जो 22 जून को पुनः लूट के इरादे से ओरछा अघोरी बाबा चौराहे से झींझक जाने वाली रोड के पास खड़े थे। पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अभियुक्तों को पकड़ने की कोशिश की गयी तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अभियुक्त कोमल गोस्वामी द्वारा फायर किया गया।
फिर भी पुलिस टीम ने साहस का परिचय देते हुये तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटे गये 69,300 रुपए में से 3400 रुपए बरामद हुए शेष 59000 रुपए कोमल गोस्वामी द्वारा अपने सेन्ट्रल बैंक झींझक खाते में घटना के दूसरे दिन जमा कर दिया गया था। 01 बदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर बरामद हुये तथा घटना मे प्रयुक्त 02 अदद डण्डा भी बरामद हुये जिसके सम्बंध में थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 449/20 धारा 307 भा0द0वि0 (पुलिस मुठभेड) व मु0अ0सं0 450/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया है।
कोमल पर मैनपुरी में व्यापारी की हत्या का आरोप
अभियुक्त कोमल गोस्वामी शातिर किस्म का अपराधी है। इसके द्वारा वर्ष 2018 में कस्बा किसनी थाना किशनी जनपद मैनपुरी में व्यपारी पेशकार शाक्य का फिरौती हेतु अपहरण कर उसकी हत्या कर उसकी दुकान से चोरी अपने अन्य 02 साथियों सहित की गयी थी तथा थाना मंगलपुर पर भी धारा 363/366/376 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत है।
चम्बल में देश के सबसे ज्यादा मगरमच्छ और घड़ियाल मौजूद
इन्हें पुलिस ने दबोचा
- कोमल गोस्वामी पुत्र लालाराम नि0 वार्ड नं0 10 सम्राट अशोक नगर कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
- निर्देश गोस्वामी उर्फ डीएम पुत्र जगन्नाथ प्रसाद नि0 खानपुर रोड वार्ड नं0 6 नेहरू नगर, कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
- मंगल रावत पुत्र राजेन्द्र रावत नि0खानपुर रोड वार्ड नं0 6 नेहरू नगर, कस्बा झींझक थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त कोमल गोस्वामी
- मु0अ0सं0 325/18 धारा 364ए/302/380/411 भा0द0वि0 थाना किसनी जनपद मैनपुरी।
- मु0अ0सं0 330/18 धारा 3/25 शत्र अधि0 थाना किसनी जनपद मैनपुरी।
- मु0अ0सं0 410/18 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना किसनी।
- मु0अ0सं0 204/17 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0 428/20 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0 449/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0 450/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त निर्देश गोस्वामी उर्फ डीएम - मु0अ0सं0 428/20 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0 449/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त मंगल रावत - मु0अ0सं0 428/20 धारा 394/411 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात।
- मु0अ0सं0 449/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मंगलपुर कानपुर देहात
पातंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा योगगुरु रामदेव ने किया दावा
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1.एसएसआइ विष्णुकान्त तिवारी थाना मंगलपुर ।
- एसआइ ज्ञानप्रकाश पाण्डेय चौकी झींझक थाना मंगलपुर।
- एसआइ प्रभात सिंह प्रभारी स्वाट टीम कानपुर देहात
- एसआइ मदन सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम कानपुर देहात
हमराही पुलिस बल.