Tejas khabar

स्वामी दयानंद सरस्वती ने आज के ही दिन की थी आर्यसमाज की स्थापना,मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि

स्वामी दयानंद सरस्वती ने आज के ही दिन की थी आर्यसमाज की स्थापना,मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि
स्वामी दयानंद सरस्वती ने आज के ही दिन की थी आर्यसमाज की स्थापना,मोरारजी देसाई की पुण्यतिथि

भारत एवं विश्व के इतिहास में 10 अप्रैल की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं

पुलित्जर पुरस्कारों के प्रणेता अमेरिकी पत्रकार एवं प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर का जन्म 1847 में ।

स्वामी दयानंद सरस्वती ने 1875 में आर्यसमाज की स्थापना की।

भारतीय उद्योगपति घनश्यामदास बिड़ला का जन्म 1894 में ।

यह भी देखें : कच्छ के रन में आज के दिन भारत-पाक के बीच छिड़ा था युद्ध

टाइटैनिक ब्रिटेन के साउथेप्टन बंदरगाह से अपनी पहली और आखिरी यात्रा पर 1912 में रवाना हुआ।

पहले गोल्फ टूर्नामेंट का प्रफेशनल तरीके से 1916 आयोजन।

पहली बार सिंथेटिक रबर का उत्पादन 1930 में हुआ।

ईरान में 1972 में भूकंप से करीब 5 हजार लोगों की मौत।

यह भी देखें : टी-20 प्रारूप के लिए इंग्लैंड की नई किट लॉन्च

जैविक हथियारों के विकास, उत्पादन और भंडारण पर जैविक हथियार संधि के जरिए 1972 में रोक लगा दी गई। इस पर 150 से ज्यादा देशों ने हस्ताक्षर किए।

पाकिस्तान ने 1973 में संविधान में संशोधन कर जुल्फिकार अली भुट्टो को राष्ट्रपति के स्थान पर प्रधानमंत्री बनाया।

भारत के बहुउद्देशीय उपग्रह इनसेट- 1 ए का सफल प्रक्षेपण 1982 में ।

भारत रत्न से सम्मानित भारत के पांचवें प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का निधन 1955 में ।

यह भी देखें : कोरोना की यूरोप में फैल रही है लहर यूएन महासचिव ने किया आगाह

नीदरलैंड ने 2001 में एक विधेयक को मंजूरी देकर इच्छा मृत्यु को मंजूरी दी। इस तरह का कानून बनाने वाला वह दुनिया का पहला देश बना।

सीरिया के अलेप्पो में 2014 में युद्धक विमानों की बमबारी में 88 नागरिक की मौत।

केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिलिंग मंदिर में 2016 में भीषण आग लगने से 110 लोगों की मौत।

Exit mobile version