Site icon Tejas khabar

सुष्मिता सेन ने आर्या 3 की शूटिंग पूरी की

सुष्मिता सेन ने आर्या 3 की शूटिंग पूरी की

सुष्मिता सेन ने आर्या 3 की शूटिंग पूरी की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी आने वाली वेबसीरीज आर्या 3 की शूटिंग पूरी कर ली है। सुष्मिता सेन ने ‘आर्या 3’ की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुष्मिता कुर्ता-पजामा और शॉल लपेटे नजर आ रही हैं। वह पहले सिकंदर खेर को गले लगाती हैं और फिर निर्देशक राम माधवानी के साथ डांस करती हैं।

यह भी देखें : बड़े मियां छोटो मियां में खलनायक का किरदार निभायेंगे पृथ्वीराज सुकुमार

वीडियो शेयर कर सुष्मिता सेन लिखा, ‘आर्या 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बहुत ही बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम किया। थैंक यू आर्या फैमिली। दौलत बहुत प्यारा सा हग। आई लव यू।’ गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने जनवरी से ही सीरीज आर्या 3 की शूटिंग शुरू की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही सेट पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया था। इसके चलते कुछ दिनों के लिए ‘आर्या 3’ की शूटिंग रुक गई थी।

Exit mobile version