औरैया | आगामी नगर निकाय चुनाव को जनपद औरैया में सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज दिनांक 03.05.2023 को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर परिक्षेत्र श्री प्रशांत कुमार महोदय द्वारा जनपद औरैया का औचक निरीक्षक किया गया जिसमें महोदय द्वारा कार्यालय यूपी 112 व कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया गया तथा आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत चुनाव कार्यालय का निरीक्षण किया गया |
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा समेत अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहें।तथा आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पुलिस मुख्यालय ककोर में मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
यह भी देखें : नगर निकाय चुनाव भारतीय जनता पार्टी की बिजाई होना सुनिश्चित : केशव प्रसाद मौर्य
निरीक्षण के उपरांत महोदय द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आगामी निकाय चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के दृष्टिगत कोतवाली औरैया क्षेत्र के मुख्य स्थानों व चौराहों पर पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान महोदय द्वारा आम जनता से सवांद कर मतदान हेतु प्रेरित व जागरूक किया गया तथा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।