Home » गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा

गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा

by
गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा
गहलोत सरकार के संकट के बीच आयकर विभाग का गहलोत समर्थकों के यहाँ छापा
  • सुरजेवाला पायलट को मनाने में जुटे
  • पायलट का दावा उनके पास बैठे है 30 विधायक

जयपुर गहलोत सरकार के संकट के बीच राजस्थान की कुर्सी हथियाने के लिये तथा कांग्रेस समर्थकों पर दबाव बनाने के लिये कई हथकंडे अपनाए जा रहे है । राजस्थान के राजनीतिक संकट ने सोमवार को एक नया मोड़ ले लिया है। दरअसल आयकर विभाग के जांचकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र चौधरी भी शामिल हैं, उनके दफ्तरों की तलाशी ली जा रही है। उधर आज कांग्रेस हाईकमान ने सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है ।

यह भी देखें… आढ़त पर टमाटर बेचने के विवाद में हुए संघर्ष में घायल पूर्व प्रधान ने तोड़ा दम

कॉग्रेस हाईकमान ने कहा है जो विधायक इस बैठक में शामिल नहीं होगा वह पार्टी से बाहर माना जायेगा । कांग्रेस ने दावा किया है कि गहलोत सरकार को कोई खतरा नहीं है उन्हें 102 विधायकों का समर्थन प्राप्त है । उधर कांग्रेस से बगावत का झंडा बुलंद करते हुए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दावा किया है कि उनके पास 25 विधायक बैठे हुए है । सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कई बार पायलट को मनाने की कोशिस की परंतु सुरजेवाला अभी तक कामयाब नहीं हो सके है ।

यह भी देखें… बीते एक दिन में देश में 28,637 कोरोना मरीजों में रिकॉर्ड बढोत्तरी

इस दौरान जांचकतार्ओं द्वारा बेहिसाब नकदी, आभूषण, संपत्ति के कागजात और लॉकर को जब्त किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांचकतार्ओं की टीम तलाशी के लिए भीलवाड़ा और झालावाड भी पहुंच चुकी है।

कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री के आवास पर करीब 74 विधायक पहुंच चुके हैं।
वहीं पार्टी व्हीप महेश जोशी ने कहा कि भाजपा अपने उद्देश्यों को पूरा करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है।

यह भी देखें… औरैया में सपा एमएलसी सहित 11 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

इस बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उस पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा । इस बीच सचिन पायलट गुट का दावा है कि उनके समर्थन में तीस विधायक हैं, जो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे वहीं, कांग्रेस की ओर से एक बार फिर सचिन पायलट से बैठक में आने की अपील की गई है।

यह भी देखें… चोरी के फ्रिज,टीवी सहित एक गिरफ्तार

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News