Home » इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया

इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया

by
इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया
इटावा में अचानक जमीन में समा गई सर्राफ की दुकान, तिजोरी और काउंटर जमीन में समाया

इटावा। इटावा शहर के ब्राउन गंज कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यवसाई की दुकान की जमीन अचानक करीब 20 फीट धंस गयी। दुकान में रखी तिजोरी और काउंटर जमीन में धंस गया। जिसकी सूचना तुरंत लेखपाल को दी गयी। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना किया।

यह भी देखें : औरैया में कलह के चलते फांसी पर झूला युवक, सुसाइड नोट मिला

बता दें कि जनपद में इधर लगातार बारिश हो रही है और जिस इमारत में दुकान थी वो भी काफी पुरानी हो चुकी है। दुकान मालिक राकेश वर्मा को पड़ोसी ने घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे राकेश वर्मा ने बताया कि वो सुनार का काम करते हैं। इधर लॉक डाउन की वजह से दुकान बंद चल रही थी। आज सुबह पड़ोसी का फ़ोन आया औऱ उसने दुकान से तिजोरी गिरने की आवाज़ सुनने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने तुरंत दुकान आकर देखा तो दुकान की जमीन धस रही थी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि मेरे सामने ही दुकान की तिजोरी और काउंटर जमींदोज हो गए।

यह भी देखें : दुकान में पंखा लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत

गहने बनाने के औजार भी जमीन में धंसे

राकेश वर्मा ने बताया कि ज़मीन में करीब 20 फ़ीट नीचे तक गढ्ढा हो गया। जिसमें करीब 5 कुंतल की तिजोरी और गहने बनाने के औजार भी जमीन में समा गए। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो सका है। सर्राफ की दुकान करीब 20 फीट गहराई में समाने की जानकारी पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।

यह भी देखें : औरैया में पत्नी के मायके से न आने से परेशान युवक ने फांसी लगायी

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News