नई दिल्ली।सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील विनीत जिंदल को जान से मारने की धमकी मिली है। विनीत जिंदल ने दावा किया कि जब वो अपने घर पर पहुंचे तो एंट्री गेट के अंदर एक पर्चा पड़ा हुआ था, जिसमें उनका सर कलम करने की बात लिखी हुई थी। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जिंदल ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है।दिल्ली पुलिस के 100 नंबर पर PCR कॉल करने के बाद विनीत जिंदल ने पत्र को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज जिहादियों ने मेरा भी सर तन से जुदा कर ने की धमकी दी मेरे घर पर भेजा गया।’ जिंदल ने बताया कि घर में सीसीटीवी लगा हुआ है, लेकिन पर्चा फेंकने वाला सीसीटीवी में कैद नहीं हुआ है।गौरतलब है कि विनीत जिंदल ने हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने के मामले में अजमेर दरगाह से जुड़े खादिम और अंजुमन कमेटी के सचिव अदील चिश्ती के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, पुलिस ने बताया कि विनीत जिंदल को दिल्ली पुलिस की ओर से पहले ही सिक्योरिटी दी हुई है। उन्होंने बताया कि विनीत जिंदल की सुरक्षा के लिए एक PSO तैनात किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल को सर तन से जुदा की धमकी मिली
87