Home » प्रदर्शन में शामिल हुए सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, दर्ज कराई गई रिपोर्ट

प्रदर्शन में शामिल हुए सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, दर्ज कराई गई रिपोर्ट

by
प्रदर्शन में शामिल हुए सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, दर्ज कराई गई रिपोर्ट
प्रदर्शन में शामिल हुए सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया, दर्ज कराई गई रिपोर्ट

औरैया जिले में 13 नामजद समेत 50-60 समर्थकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत

औरैया। समाजवादी पार्टी के आवाहन पर सोमवार को स्थानीय तहसील परिसर में सपाइयों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। आरोप है कि इसमें सपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। इसी के चलते 13 नामजद एवं 50 – 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी देखें : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को बनाये सफल : डीएम

कोतवाली औरैया के उप निरीक्षक सुधीर भारद्वाज ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सदर तहसील परिसर में उदय वीर यादव निवासी लखनपुर , राहुल चौधरी निवासी ककोर , विकास यादव , पवन यादव उर्फ बाबा निवासी दिबियापुर , रामकेश निवासी ग्राम पीपरपुर थाना फफूंँद , सुमित चौबे निवासी दिबियापुर , अंकित यादव निवासी ऊमरसाना , रोहित निवासी उपरोक्त , सोनू सिंह यादव , मंजुल कुशवाह , शिवम यादव उर्फ मामू , अखिलेश यादव निवासीगण हर्राजपुर व हरिओम यादव के अलावा 50-60 समर्थक नाम पता अज्ञात के खिलाफ वर्तमान में चल रही कोविड-19 वायरस महामारी के मद्देनजर लागू धारा 144 का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क लगाये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के चलते अन्य धाराओं के अलावा महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी देखें :औरैया में आवारा सांड के हमले से महिला किसान की मौत

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News