Supporters of two candidates of Zilla Panchayat clashed, lathi sticks run fiercely

उन्नाव

जिला पंचायत के दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे

By

April 12, 2021

19 लोगों पर एफआईआर दर्ज

उन्नाव। जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिये हो रहे चुनाव में प्रचार व वर्चस्व की जंग तेज़ हो गई है। रविवार शाम बीजेपी समर्थित प्रत्याशी व एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक आमने सामने आ गये। दोनों पक्षों में नारेबाजी शुरू हुई और कुछ देर में ही गाली गलौज के साथ हांथपाई भी शुरू हो गई। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी व बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों में ईंट पत्थर व लाठी डंडों से मारपीट शुरू हो गई । जिससे गांव में भगदड़ मचने के साथ अफरातफरी कायम हो गयी । काफी समय तक दोनों पक्षों में हंगामा जारी रहा । वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। वहीं बीजेपी समर्थित प्रत्याशी समेत 12 के खिलाफ व दूसरे पक्ष से 7 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मारपीट , बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

बताया जा रहा है कि बिछिया द्वितीय जिला पंचायत सीट से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी प्रवेश सिंह उर्फ सिंडिकेट के समर्थक रविवार शाम माखी थाना क्षेत्र के रुपउ गांव में जनता के बीच प्रवेश सिंह के लिए वोट मांग रहे थे । तभी इसी सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कलाऊ यादव के समर्थकों का बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों से आमना सामना हो गया । बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी । समर्थक एक दूसरे के खिलाफ जीत हार का दावा करनेे लगे । तभी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी केे समर्थकों ने निर्दलीीय प्रत्याशी समर्थकों से गाली गलौज शुरू कर दिया । जिससे दोनों पक्षों में वर्चस्व की जंग छिड़ गई । बीजेपी प्रत्याशी समर्थकों ने निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों को लाठी डंडों से दौड़ा – दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया । जिस पर ग्रामीणों ने मोर्चा संभालते हुए पथराव शुरू कर दिया । वहीं गांव में दो से तीन घंटे तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा । मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । वीडियो में ग्रामीण कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रत्याशी सिंडीकेट के समर्थकों ने पहले गुंडई की है ।

मारपीट के वायरल वीडियो पर एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने संज्ञान लिया और सीओ सफीपुर को मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी । जिसके बाद माखी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं बीजेपी समर्थित प्रत्याशी प्रवेश सिंह की तहरीर पर माखी पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी कलाऊ समेत 7 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मारपीट , बलवा अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । वही माखी पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी कलाऊ की तहरीर पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी प्रवेश सिंह उर्फ सिंडिकेट व उनके भाई भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रविप्रताप सिंह समेत 12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मारपीट बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । सीओ सफीपुर बीनू सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है ।