- नगर सहित लगभग दो सौ ग्रामों की आपूर्ति हो गई थी बाधित
- उमस और गर्मी ने लोगों को किया बेहाल पेयजल के लिए तरसे लोग
- खराब केबिल से चल रहा काम नई केबिल नहीं डलवा रहा विभाग
फफूंद । असेनी पावर स्टेशन से 33 केवी केशमपुर सब स्टेशन को बिजली आपूर्ति कर रही केबिल में रविवार रात फाल्ट होने से नगर सहित दो सौ गांव की बिजली ठप्प हो गयी।सोमवार शाम 4 बजे तक बिजली नही आने से लोगो मे पेयजल के लिए हेण्डपम्पों पर भीड़ देखी गई वहीं उमस से लोग बेहाल हो उठे।
यह भी देखें : क़ुरबानी मज़हब ए इस्लाम में इबादत और सुन्नत ए इब्राहीमी के साथ-साथ सुन्नत ए मुहम्मदी भी है ::काजी ए शहर औरैया
असेनी पावर स्टेशन से केशमपुर सब स्टेशन के लिये आयी विद्युत लाइन में केहिंजरी रेलवे क्रॉसिंग के पास भूमिगत केबिल निकली हुई है।काफी पुरानी होने की बजह से केबिल में अक्सर फाल्ट होता रहता है।कस्बे के उपभोक्ताओं ने नई केबिल डलवाने की बिभाग से कई बार मांग की लेकिन विद्युत बिभाग के ध्यान नही देने पर अक्सर होने वाले फाल्ट पर बिजली कर्मी पुरानी केबिल में जुगाड़ करके बिजली चालू कर देते हैं।पिछले महीने भी कई बार केबिल में फाल्ट होने से पूरे पूरे दिन बिजली नही मिली रविवार रात बारिश से केबिल में फिर फाल्ट आ गया और सुबह से विद्युत कर्मी केबिल से आपूर्ति चालू करने की जुगाड़ में लगे रहे तब जाकर सोमवार शाम साढ़े चार बजे विद्युत आपूर्ति चालू हो पायी।आयेदिन के फाल्ट और नई केबिल नही डालने से से कस्बे के लोगों में आक्रोश है लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को मेल करके की है।जबकि इस सम्बंध में अधिशाषी अभियंता दिबियापुर नरेन्द्र प्रकाश ने बताया कि नई केबिल मंगवा ली गयी है मंगलवार को केबिल बदलने का कार्य किया जाएगा जिससे आइंदा आपूर्ति सुचारू रह सके।
यह भी देखें : भीषण बारिश से दुर्गानगर में गली मोहल्ले और नुमाइश ग्राउंड जलमग्न