अछल्दा(औरैया) | थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने फरियादियों की समस्याओं और शिकायती पत्रों को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल मौके पर भेजकर जांच करवाते हुए 2 समस्याओं का निस्तारण करवाया।कुल 3 शिकायते दर्ज हुई।
यह भी देखें : बाबूराम मोहनलाल महाविद्यालय में 202 पीजी विद्यार्थियों को बांटे गए टेबलेट
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फरियादियों की समस्याएं समय से निदान हो अधिकारी मौके पर जाकर निश्चिपक्ष जांच कर निस्तारण शिकायत का करे।शिकायत कर्ता को परेशान न किया जावे। बारिश की वजह से फरियादी नही आ सके।इस दौरान क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, थानाप्रभारी मुकेश चौहान, कानून गो ईश्वर दयाल ,उपनिरीक्षक शम्भूदयाल, उपनिरीक्षक सतीशचन्द्र, व निरीक्षक आरके त्रिपाठी मौजूद रहे।