Site icon Tejas khabar

पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर व्यापारियों से किया संवाद

पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर व्यापारियों से किया संवाद

पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर व्यापारियों से किया संवाद

औरैया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ कोतवाली औरैया क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य चौराहों, बाजार तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया और लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा का एहसास दिलाया।

यह भी देखें : गिरते भूजल स्तर को उठाने में कुएं के महत्व पर एवं पानी के दैनिक खर्च व बचत के प्रबन्धन पर लघु शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

एसपी द्वारा सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेंकिंग की गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण पैदल गस्त में मौजूद रहे ।

Exit mobile version