तेजस ख़बर

पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के तहत थाना ऐरवाकटरा में सुनी समस्याएं

पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के तहत थाना ऐरवाकटरा में सुनी समस्याएं

पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस के तहत थाना ऐरवाकटरा में सुनी समस्याएं

ऐरवाकटरा थाने का भी किया निरीक्षण

औरैया। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम व क्षेत्राधिकारी बिधूना द्वारा थाना ऐरवाकटरा में उपस्थित होकर थाना समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध समाधान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि थाना समाधान दिवस में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित कराये।

यह भी देखें : राम मंदिर पर कांग्रेस का रुख उद्वेलित करने वाला, इसलिए छोड़ा कांग्रेस का साथ : पचौरी

एसपी द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके तथा एसपी द्वारा थाना ऐरवाकटरा का निरीक्षण किया गया। इस इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना व थानाध्यक्ष ऐरवाकटरा समेत सम्बन्धित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। वही पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल/थानों पर उपस्थित होकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनकी गुर्णवत्तापूर्ण व त्वरित विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Exit mobile version