कस्बे में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया
फफूंद । शुक्रवार की शाम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने फफूंद थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दस्तावेजों के रखरखाव व सफाई व्यवस्था देखी तथा लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया ।
शुक्रवार की शाम को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के फफूंद थाने मे पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने सबसे पहले थाना परिसर में घूम कर सफाई व्यवस्था का आकलन किया और लावारिस खड़े वाहनों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद वह सीसीटीएनएस रूम पहुंचे जहां दस्तावेजों का रख-रखाव देखते हुए थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली।
यह भी देखें : शिक्षको का आक्रोश बना जनआंदोलन,अन्याय के विरोध में सड़कों पर मशाल लेकर उतरा जनसैलाब
उन्होंने कहा कि जो भी विवेचनाएं लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों को प्रथम वरीयता के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फरियादियों से कुशल व्यवहार करने के अलावा मुखबिर तंत्र को और सक्रिय बनाया जाए। तथा मैस की साफ सफाई व्यवस्था व खाने के बारे में जानकारी की। इसके बाद उन्होंने कस्बा में पैदल गश्त करते हुये रामलीला ग्राउंड पहुंचे जहां पर उन्होंने रामलीला समिति के लोगों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी देखें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसान ने मौत को गले लगाया