आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस के ठहरने की व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
औरैया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना सहायल का औचक निरीक्षण किया जिसमें कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया कमी पायें जाने पर पूर्ण करने हेतु व थाने में लावारिस/कण्डम खङे वाहनों को निस्तारण करने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में गश्ती पुलिस दल पर हमला करने वाले चार दबंग गिरफ्तार
थाना परिसर में निर्माणाधीन आवासीय बैरिकों के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया तथा थाना सहायल में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये साथ ही एसपी द्वारा थाना सहायल में अर्दली रूम कर समस्त विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए महिला सम्बन्धी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिशीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दियें।
उधर पुलिस अधीक्षक चारू निगम के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 मे अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस के ठहरने की व्यवस्था के संबन्ध में थाना सहायल क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों का भौतिक निरीक्षण किया, कमियों को पूर्ण करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।