Suparswanath Digambar Jain temple apologizes to each other

औरैया

सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में एक दूसरे से मांगी क्षमा

By

September 03, 2020

फोटो-धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेते जैन समाज के अनुयाई

जलधारा डाल पर्यूषण पर्व का हुआ समापन

औरैया: दिबियापुर के मोहल्ला राणा नगर प्रकाश कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में बीते एक माह से चल रहा पर्यूषण पर्व गुरुवार को जलधारा डालने के साथ सम्पन्न हो गया।इस मौके पर जैन समाज के पुरुष और महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक भगवान का जलधाराओं से अभिषेक किया।विशेष पूजा अर्चना के दौरान दशलक्षण धर्म का सन्देश सुनाया गया। इस मौके पर उपासक विजय कुमार जैन ने बताया कि जैन धर्म में पर्यूषण पर्व का विशेष महत्व होता है, जिसमें पुरुष व महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवान महावीर समेत सभी देवताओं का पूजन करते हैं।दशलक्षण जैसे क्षमा, मार्दव,आर्जव,सत्य,संयम,सोच,तप, त्याग,अकिंचन एवं ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है।

यह भी देखें…औरैया में भाजपा कार्यकर्ता को गोली मार घायल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मंदिर में सुबह शाम लगातार एक माह तक विशेष पूजा अर्चना करके भगवान चौबीस तीर्थंकर का अभिषेक किया जाता है। पूजा संपन्न होने के बाद महाप्रसाद का वितरण हुआ । पूजा में विशेष रूप से गुलाब चन्द्र,विजय जैन,सुरेश जैन, पदम् जैन,आशीष जैन ,प्रशांत जैन,पुष्पा जैन, शांति जैन, उन्नति जैन आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

यह भी देखें…बीमा एजेंट मनोज हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो