Tejas khabar

सनराइजर्स ने अपने तीसरे मुकाबले में चखा जीत का मजा, दिल्ली को 15 रनों से हराया

IPL 2020: दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरकार इस आईपीएल सीजन का पहली जीत का मजा चखा। सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दो मैच हार चुकी थी यह तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल से था जो इस सीजन की सबसे मजबूत टीम लग रही दिल्ली कैप्टन ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते थे। ऐसे में हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल को 15 रनों से हराकर शानदार आगाज किया है। मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कई दिलचस्प वाकया देखने को मिला। यह एक लो स्कोरिंग मैच था।

सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल 15 रनों से मुकाबला हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉनी बेस्ट्रो ने बनाये। हैदराबाद टीम की इस सीजन में यह पहली जीत है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की पहली हार।

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए 163 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। शिखर धवन ने सर्वाधिक 31 बॉल पर 34 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 28 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने 21 और कागिसो रबाडा ने नाबाद 15 रन बनाए। हैदराबाद के लिए स्पिनर राशिद खान ने 14 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए। खलील अहमद और टी नटराजन को 1-1 विकेट मिला।

दिल्ली कैपिटल की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वीराज से बेहद उम्मीदें हैं उन्होंने इससे पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। दिल्ली के ओपनर पृथ्वी साव को पारी के पहले ही ओवर में पेसर भुवनेश्वर कुमार ने शिकार बनाया और 5वीं गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच करा दिया। हैदराबाद के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल के समय समय पर विकेट गिरा कर उन्हें कमजोर कर दिया और यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Exit mobile version