मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 23 सितंबर को रिलीज होगी। आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ गुरु दत्त को समर्पित है। फिल्म में सनी देओल, दुलकर सलमान श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट ने मुख्य भूमिका निभायी हैं। चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है।चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ 23 सितंबर को रिलीज होगी।
यह भी देखें : एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की तारीफ की
सान्या मल्होत्रा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। सान्या मल्होत्रा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सान्या अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती है। सान्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के दौरान की वीडियो साझा करती रहती हैं। सान्या ने सोशल मीडिया पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सान्या जिम में कड़ी मेहनत करती हुई नजर आईं। इसके साथ ही एक्सरसाइज के साथ डांस भी किया। वीडियो में सान्या के साथ उनके ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी दिखाई दे रहे हैं। सान्या के इस वर्कआउट वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी देखें : एसएस राजामौली ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की तारीफ की
यह भी देखें : विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडेय की फिल्म सिया का ट्रेलर रिलीज