Home » सनी देओल ने 2024 का रीकेप वीडियो शेयर किया

सनी देओल ने 2024 का रीकेप वीडियो शेयर किया

by tejaskhabar
सनी देओल ने 2024 का रीकेप वीडियो शेयर किया

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक रीकेप वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए उन्होंने 2024 में कितनी मेहनत की है। सनी देओल के रीकेप वीडियो में 2024 के जनवरी से लेकर दिसंबर तक की यादों की झलक देखने को मिलती है। सनी देओल में वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘2024, तुम अच्छा साल थे।ये वो साल था, जिसमें 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए खूब मेहनत की। 2025 में हमारी मेहनत जाट, लाहौर 1947 और सफर के रूप में स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।

यह भी देखें : मैनपुरी में तीन तस्कर गिरफ्तार,297 कछुये बरामद

इंतजार रहेगा आप सभी के उसी प्यार का जो आपने मुझे पहले भी दिया।हैप्पी न्यू ईयर, वेलकम 2025। इस वीडियो की शुरुआत में सनी देओल की अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर के साथ की तस्वीरें देखने को मिलती हैं।इसके बाद उनकी उन फिल्मों की शूटिंग की झलक है, जिनकी रिलीज का जिक्र सनी ने किया है। इसके साथ ही देओल फैमिली कपिल शर्मा के शो में गई और फिर एक इवेंट पर भी सभी मिले। ये सबकुछ आप इस रीकेप वीडियो में है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News